शनिवार, 22 जून 2024

यूं बेरूखी से तेरा मुकर जाना

यूं बेरुखी से तेरा मुकर जाना मुझे गंवारा ना हुआ
तू कहता था कि है मेरा पर तू हमारा न हुआ 

क्या करोगे ऐसे स्वार्थ भरे जीवन का सनम 
मुझसे वफा कर न सके किसी और से वफा न निभाओ

जिस्मों जा को तलब है तुम्हारी मरने के हद तक 
यूं तलब का दरिया सनम दूरियों से न सुखाओ

कई सैलाब उठते है जिगर में तूफान की तरह 
बवंडर इश्क का है "अनीष" इसे हवा मत बनाओ

जो मेरे न हो सके किसी और के क्या होगे तुम 
या खुदा ! हमें उनके लिए और न तड़पाओ ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you. 🌹🌹🌹🌹🌹.